एस जी वी इंटरनेशनल स्कूल, रझेड़ा, में छात्रों के लिए कार्यशाला आयोजित
रझेड़ा: SGV International School में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जीवन कौशल कोच और मोटिवेशनल स्पीकर श्री मिराज चिश्ती ने छात्रों को 7 अच्छी आदतों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से मोबाइल फोन की लत और जंक फूड से दूरी बनाए रखने पर जोर दिया।
कार्यशाला में बच्चों को जीवन में अनुशासन, समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच, नियमित पढ़ाई, व्यायाम की आदत, स्वच्छता का पालन, और दूसरों की मदद करने जैसे गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री सुरेंद्र पाल, शिक्षकों और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री कपिल तोमर, श्रीमती अनुभूति, श्रीमती सुमन, श्री सोनू, श्री विशाल, श्रीमती तपस्या जी, और श्री अभिषेक उपस्थित रहे।
यह कार्यशाला बच्चों को अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ाने और अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने में सहायक सिद्ध हुई।