• Call Us9897585065

Teacher Induction Training Program held on14th & 15th September 2024 at School Premises



एस. जी. वी. इंटरनेशनल स्कूल रझेड़ा में CBSE New Delhi द्वारा कराए गए Teacher Induction Training program का सफल समापन

एस. जी. वी. इंटरनेशनल स्कूल रझेड़ा में दिनांक *14 और 15 सितंबर 2024* को CBSE New Delhi  द्वारा आयोजित दो दिवसीय Teacher Induction Training Program का आज सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम में सभी बी.एड. धारक शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के पेशेवर विकास को सशक्त करना और उन्हें नवीनतम शिक्षण विधियों से परिचित कराना था।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को न केवल पाठ्यक्रम की समझ को और अधिक गहराई से जानने का अवसर मिला, बल्कि उन्हें कक्षा प्रबंधन, मूल्यांकन की नवीन तकनीकों और छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों पर विशेष मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

CBSE New Delhi द्वारा नियुक्त रिसोर्स पर्सन श्री दीपक सेंगर जी ने अपने अनुभव और ज्ञान से शिक्षकों को प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा के प्रति शिक्षकों की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया और बताया कि शिक्षण का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि छात्रों के अंदर सृजनात्मकता और नैतिक मूल्यों का विकास करना भी है।

विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरेन्द्र पाल जी व प्रधानाचार्य ने भी कार्यक्रम की सफलता पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।